अब हर दूध विक्रेता के लिए खाता-बही, बिलिंग और प्रोडक्ट बिक्री होगा सिर्फ एक ऐप से – वो भी बिना इंटरनेट के।
* दूध खरीद–बिक्री की पूरी रिकॉर्डिंग
एक क्लिक से ग्राहकों को बिल भेजो या प्रिंट करो
घी, खली जैसे उत्पाद की खरीद–बिक्री और स्टॉक
दिए या लिए पैसों का हिसाब एक ही जगह
मैं खुद एक दूधवाला हूं। हर रोज़ ग्राहक पूछते थे “भाई पिछला हिसाब दो” — और मुझे कॉपी पलटनी पड़ती थी। कभी दूध का रेट अलग, कभी FAT देखना, कभी ग्राहक का उधार जोड़ना। इसीलिए मैंने 7 साल के अपने अनुभव से *DUDHvyapar* बनाया। अब हर दूधवाले का डिजिटल साथी – जो सारा हिसाब एक मोबाइल में संभाले।